रील बनाने के लिए युवक ने बंदर को मारा थप्पड़, अब वन विभाग कर रहा तलाश

Deepak Meena
Published on:

Indore News : आज के समय में लोगों में सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का जुनून इस कदर सवार है कि वे इसके लिए किसी भी हद तक जाने से भी परहेज नहीं करते है, लेकिन लोग कई बार कुछ ऐसा भी कर जुगरते है कि जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है।

हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक रील बनाने के लिए पहले तो बंदर को कुछ खिलाता है, लेकिन अगले ही पल युवक बंदर को थप्पड़ मार देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। युवक के इस स्टंट को कोई पसंद कर रहा है तो कोई युवक की आलोचना भी कर रहा है।

बता दें कि, अब इस मामले की जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों को लगी है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अफसरों ने युवक की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली है। बताया जा रहा है कि, इस पूरे मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन वर्ड के नाम से बने अकाउंट से शेयर किया गया है।