चमोली ग्लेशियर के टूटने पर योगी सरकार का एक्शन, यूपी में जारी किया हाई अलर्ट

Akanksha
Published on:

लखनऊ। उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर टूटने से पूरे देश में मासूमियत छा गई है। जिसके चलते केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कई इलाकों के लिए साल 2013 से बड़ी आपदा बताया है। चूंकि यूपी चमोली जिले के पास ही स्थित है। इस आपदा के बाद उत्तराखंड और यूपी की सीमा पर स्थित जिलों में गंगा किनारे के गांव के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1358385352981966848?s=20

सीएम योगी ने जारी किये निर्देश

वही चमोली की इस घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि, ”देवभूमि उत्तराखंड में उत्पन्न हुई इस प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड में बांध टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के चलते प्रदेश के सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा SDRF को राहत कार्यों के लिए तत्पर रहने को कहा है।” CM योगी ने आगे कहा कि, ”गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जिलों के DM/SSP/SP को भी पूर्णतः सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया गया है।”

राहुल गांधी ने जताया दुःख

साथ ही चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना पर राहुल गांधी ने भी दुःख व्यक्त किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ”चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ हैं। राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें। कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएँ।”

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी किया ट्वीट

देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी ग्लेशियर टूटने की आपदा पर दुःख जताते हुए कहा है कि, ”उत्तराखंड के जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने से उस क्षेत्र में हुए भारी नुकसान के समाचारों से बहुत चिंता हुई है। मैं लोगों की सुरक्षा और सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य पूरी तैयारी से चलाए जा रहे हैं।”

इस आपदा में 10 लोगों ने गवाई जान 150 लापता

बता दें कि इस आपदा में करीब 150 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है जबकि 10 से अधिक शव बरामद हुए है। हालांकि अभी इस घटना का प्रभाव देखने में मामूली सा वक्त लगेगा। लेकिन जल्द ही इसका प्रभाव उत्तराखंड और यूपी के कई इलाकों में नजर आने लगेगा।