Yamaha की बेहतरीन बाइक देश भर के युवाओ की पहली पसंद, किफायती दाम के साथ जबरदस्त माइलेज और दमदार इंजन के साथ जानें पूरी डिटेल्स

Simran Vaidya
Published on:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम यहां रोज गाडी के नए नए अपडेट लेकर आता हैं। जिसमें आज हम Yamaha व्हीकल की बात करेंगे। जहां पुरे देश में 1980 से 1990 तक की Yamaha bikes की चमक हर किसी के दिलों जहन में तरोताजा है। 1980 से अभी तक सबसे ज्यादा पॉपुलर रही Yamaha RX100 बाइक अपनी गति के लिए आइडेंटिफाइड होती थी। हालांकि, कंपनी ने कुछ वर्ष पहले इस बाइक को बंद कर दिया था। लेकिन, इसे फिर से नए चैंजेस के साथ मार्केट में फिर से उतारा जा सकता है।

RX 100 को लेकर Yamaha ने किया ऐलान

jagran

यहां आपको बता दें कि Yamaha RX100 देशभर के युवकों की पहली पसंद हैं। आइए जानते हैं इस बाइक के विषय में विस्तार से। आपको बता दें कि बड़ी कंपनी Yamaha ने घोषणा की है कि अगली पीढ़ी की RX100 को बड़े इंजन और एडवांस फीचर्स के साथ बाजार में एक फिर से पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी। उनके मुताबिक, RX100 अपना मौजूदा नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा।

Also Read – 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचार‍ियों के लिए खुशखबरी, DA में होगी 4 फीसदी तक वृद्धि

Yamaha Rx 100 बाइक की कुछ खास बाते

नए जेनरेशन वाली बाइक में क्या होगा खास?

इसी के साथ ये पता चला कि कंपनी ने yamaha Rx100 को इमिशन नॉर्मस के चलते बंद किया गया था। भारत में आज भी सेकेंड हैंड बाइक डीलर्स पर यह बाइक प्रेजेंट है और भारतीय सड़कों पर भी इसे चलते हुए देखा जा सकता है। 90 के दशक में Yamaha आरएक्स 100 युवकों के दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उस ज़माने में भी Yamaha Rx 100 केवल 7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती थी। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो Yamaha Rx 100 की 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती थी। इसलिए इसको बाइक की रानी भी कहा जाता था।

कैसा हो सकता है इंजन?

असल में अब ये आशा की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 व्हीकल को पहले से अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ लाया जाएगा। मौजूदा समय में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, यामाहा के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसलिए, आशा है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के मध्यांतर तक आ सकती है।

Yamaha RX100 दमदार इंजन के साथ मार्केट में वापसी की उम्मीद

चलिए आपको बताते हैं कि Yamaha RX100 अपने दमदार इंजन के साथ बाजार में फिर से कम बैक करने के लिए तैयार हैंइसी के साथ पुरे देश भर में ऐसी आशा की जा रही है कि नई अपकमिंग आरएक्स100 बाइक को पहले से अधिक शक्तिशाली इंजन के साथ पुनह लाया जा रहा हैं। मौजूदा वक्त में कंपनी के पास 125 सीसी इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, Yamaha के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसलिए, आशा है कि मोस्ट अवेटेड Yamaha बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ RX100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी। अधिक सूचना या जानकारी हेतु आप कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।