संजू सैमसन भी हो सकते हैं टी20 विश्व कप का हिस्सा, BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने कहा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 26, 2024

अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी संयुक्त रूप से करेंगे। टूर्नामेंट में इस बार 20 टीमें टकराएंगी। भारतीय स्क्वॉड को घोषणा इसके लिए अब तक नहीं हुई है। ऐसी परिस्थिति में एक के बाद एक अनुमान लगाए जा रहे हैं की विश्व कप में भारत की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है, और विकेटकीपर के रूप में टीम में किसको जगह मिलेगी।

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बीच बताया कि विश्व कप में ऋषभ पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। उन्होंने ऋषभ पंत के लिए पैरवी भी की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा की “मुझे संजू सैमसन पसंद हैं, मुझे ऋषभ पंत पसंद हैं। संजू भी विश्व कप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि संजू सैमसन को नहीं जाना चाहिए। वह काफ़ी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं, दोनों ही खिलाड़ी विश्व कप के लिए जा सकते हैं।”