महाकाल की नगरी उज्जैन में इन दिनों मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के बीच दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आस-पास के लोग दोनों को समझाने का प्रयास करते भी नज़र आ रहे है।
दरअसल, यह कथा 4 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक होना है। इसमें लाखों की संख्या में महिलाएं व पुरुष कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं कई लोगों ने इस कथा में आगे जगह पाने के लिए दो दिन पहले से जगह को रोक कर बैठे हुए है। कुछ ऐसा ही मामला आज सामने आया जिसमें दो महिलाओं के बीच आगे बैठकर कथा सुनने के लिए बहस हो गयी और यह इतनी बढ़ गयी कि दोनों में आपस में मारपीट होने लगी।
Also Read : CM शिवराज ने कमलनाथ पर लगाया आरोप, बोले- वोटों की भूख में पागल हो गए, एमपी में भड़काना चाहते हैं दंगे
सूत्रों के मुताबिक, मारपीट करने वाली महिला अपना बैग और सामान रख कर बैठी हुई थी। इसी बीच जब पास में बैठी महिला ने जगह नहीं मिलने का कहते हुए उसे बैग हटाने को कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि अभी तक इस मामले पर किसी भी प्रकार की कोई पुलिस शिकायत नहीं की गयी है। घटना में महिला मामूली घायल हो गई और उनकी चूड़ियां भी टूट गई।