1 दिन भारत को सोने की चिड़िया बना कर ही रहेंगे-मोटिवेशनल स्पीकर अंजना रितोरिया

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मोटिवेशनल स्पीकर अंजना रितोरिया ने बताया कि वे हैप्पीनेस सेंटर 2021 से चला रही है वे लॉ ऑफ अट्रैक्शन के वेबीनार आयोजित करती हैं और भारत को सोने की चिड़िया बनाने के लिए काम कर रही है इस विषय को लेकर उन्होंने भारत भाग्य विधाता नामक कार्यक्रम का आयोजन किया और आर्मी से रिटायर्ड डॉ एस एल शर्मा को सम्मानित किया,उन्होंने आगे बताया कि भारत सोने की चिड़िया मिशन के अंतर्गत 200 लोग जुड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि भारत पहले सोने की चिड़िया हुआ करता था।

इंडिया इज पुअर कंट्री यह बोल बोल कर हमने इसका नुकसान किया हम वापस से इस एनर्जी को ब्रह्मांड में फैलाएंगे कि भारत बनेगा सोने की चिड़िया एक बार फिर और भारत कैसे बनेगा सोने की चिड़िया यह बताते उन्होंने कहा कि गरीब होकर सोने की चिड़िया नहीं बनाया जा सकता जब हम अपनी जिम्मेदारी ले लेंगे कि हमें समृद्ध होना है मेरे परिवार को समृद्ध होना है मेरे पड़ोसियों और मेरे शहर को समृद्ध होना है फिर देश को समृद्ध होना है ऐसे ही एक दिन भारत विश्व गुरु बनेगा उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत भाग्य विधाता नामक पासपोर्ट कवर डिजाइन किए हैं इन्हें वे भारत से विदेश में जाने वाले एवं विदेशों में निवासरत भारतीयों को सशुल्क ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराती हैं साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के 40 दिनों में “40 से 40 करोड़” किताब लिख दी किताब अमेजॉन पर बेस्ट सेलर की सूची में शामिल हुई।

किताब कैसे और क्यों लिखी इसके बारे में बताती हैं की चैनल और अखबारों के माध्यम से पता चला कि युवा नौकरी गंवाने,कोरोना संक्रमित हो जाने,या किसी अपने खो देने पर, एक युवा ने तो आत्महत्या का प्रयास इसलिए किया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ना आ जाए तब जाकर मैंने जीवन में सफलता के आसमान पर कैसे पहुंचा जा सकता है अपने जीवन से नकारात्मकता को कैसे हटाया जा सकता है अपने अनुभवों को शामिल किया। आज मैं एक मोटिवेशनल स्पीकर हूं युवाओं को सफलता कैसे प्राप्त करें बुजुर्गों को कैसे खुश रहें प्रेरणा देने का कार्य कर रही हूं, मैं अमेरिका में रह कर आई हूं अमेरिका में रहते हुए मैंने देखा कि पूरा अमेरिका भारत की बात कर रहा है और हम अमेरिका की तरफ भाग रहे हैं यह पावर मुझे समझ में आ गई कि जब मैं अमेरिका में पूछा तो उन्होंने बताया किसी को यहां की शादी किसी को यहां का कल्चर पसंद है किसी को यहां की संस्कृति, अध्यात्म,योग, खाना पसंद है हर व्यक्ति अमेरिका से यहां आना चाहता है तो हम दूसरे देशों में क्यों भाग रहे हैं हम खुद इतनी समृद्ध हैं जब हम समृद्धिता कि ओर काम करेंगे हम खुद समृद्ध होंगे विश्व गुरु के रूप में भारत आगे आएगा ही आएगा। अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया,अंजना रितोरिया,शिव गोगड़े,सुषमा पटेल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।