कोरोना के 700 करोड़ रुपये कहाँ गए, CM उपवास छोड़ हॉस्पिटलों का दौरा करे : शुक्ला

Rishabh
Published on:

इंदौर : क्षेत्र क्रमांक 1 के लोकप्रिय विधायक और महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला इंदौर के समस्त सरकारी अस्पतालों का दौरा अभियान में आज सबसे पहले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा कर वहां की व्यवस्था को जाना शुक्ला ने मरीजों से मुलाकात और उनके परिजनों के साथ हो रही पीड़ा को जाना, विधायक शुक्ला ने डॉक्टर सुमित शुक्ला के साथ पूरे हॉस्पिटल का दौरा किया ,, विधायक शुक्ला ने बताया की सबसे ज्यादा समस्या मरीजो को रेमडेसीवीर इंजेक्शन नही मिलने की आ रही है 850 रुपए का इंजेक्शन 4 से 5 हजार में बिक रहा है उसके बाद भी मरीजो को बाजार में इंजेक्शन नही मिल पा रहा ,, लोग खूब परेशान हो रहे,, ।

विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा जो 700 करोड़ रुपए कोरोना के नाम पर दिए वो पैसा कहा है,, मुख्यमंत्री जी उपवास की बजाय हॉस्पिटलो का दौरा करे ,,और मास्क पहनाने की जगह इंजेक्शन की व्यवस्था करे,,
शहर के सरकारी अस्पतालों में कॉविड 19 महामारी के चलते सारी व्यवस्थाएं भंग हो गई है। मरीजों की पीड़ा दूर नहीं हो पा रही है और उनके परिजनों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी पीड़ा के मद्देनजर विधायक श्री संजय शुक्ला शहर भर के सरकारी अस्पतालों का दौरा करने की शुरुआत की हैं । देखने में आया है कि मरीजों को दवाई नहीं मिल रही है ।

जांच के लिए उनके परिजन इधर से उधर भटक रहे हैं। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बढ़-चढ़कर दावे कर रही है, दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में में बेहाली का आलम है। गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को भी दवा नहीं मिल पा रही है । कहा जा रहा है कि इस दवा का शॉर्टेज है । बाजार से खरीद लो इससे निर्धन और गरीब वर्ग के मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। अनेक सरकारी अस्पतालों में स्टाफ का रवैया ठीक नहीं है। उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है