WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, अब स्टेटस को दोबारा शेयर करना होगा आसान

Deepak Meena
Published on:

WhatsApp New Feature : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहतरीन फीचर लाने की तैयारी कर ली है। अब आप WhatsApp पर स्टेटस को आसानी से दोबारा शेयर कर सकेंगे। जी हां, WhatsApp ने रीशेयर स्टेटस अपडेट फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स को स्टेटस को दोबारा शेयर करने में काफी आसानी होगी। अभी तक यह फीचर Instagram पर मौजूद था, लेकिन अब जल्द ही WhatsApp पर भी देखने को मिलेगा।

WhatsApp पर रीशेयर स्टेटस फीचर कैसे काम करेगा?

WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में इस फीचर को देखा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को ऐप में स्टेटस को दोबारा शेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलेगा।

WhatsApp के अन्य नए फीचर

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में WhatsApp ने यूजर्स के लिए यूनिक यूजरनेम फीचर पर काम करना शुरू किया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक दूसरे के साथ चैट करने के लिए मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी।