Weather Forecast : कई राज्यो में भारी बारिश की चेतावनी IMD ने जारी किया अलर्ट

pallavi_sharma
Published on:
monsoon update

मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही केरल के छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके चलते वहां के कई जिलो में येलो व् ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अलावा, कर्नाटक और गोवा में भी भारी बारिश जारी है मॉनसून ने लगभग पुरे देश दस्तक दे दी है, जिसके बाद ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. मई महीने के आखिरी में मॉनसून केरल पहुंचा था, जिसके बाद लगभग एक महीने से अधिक समय से वहां तेज बारिश हो रही है. इससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. अब मौसम विभाग ने केरल के छह राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन छह जिलों में भारी बारिश होने वाली है. साथ ही, कर्नाटक और गोवा में भी भारी बारिश हो रही है

केरल के जिन छह जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर, कासरगोड है. इसके अलावा, पठानमथथिट्टा, अल्लापुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़, वायनाड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों से अपील की गई है कि वे समुद्र में नहीं जाएं. सााथ ही समुद्र तट के किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. भारी बारिश की वजह से इडुक्की और एर्नाकुलम में एक-एक, कुल दो लोगों की जान चली गई है

Also Read –Miss India 2022 : कर्नाटक की बेटी ने जीता मिस इंडिया ख़िताब पूर्व मिस इंडिया ने पहनाया ताज

गोवा में भी भारी बारिश
कर्नाटक के भी कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश जारी है. कोडागु जिले में तेज बारिश हो रही है. इसके चलते कुछ इलाकों में में भूस्खलन हुआ है. बिजली सेवा पर भी असर पड़ा है और कनेक्शन ठप हो गए हैं. उधर, गोवा की बात करें तो यहां भी भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया या है. बीते दिन IMD ने गोवा के लिए तीन दिनों का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था.