42 लाख के नोटों पर फिरा पानी, कानपुर में Punjab National Bank में बंद थी Currency लापरवाही के बक्से में

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 16, 2022

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर से पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में बड़ी लापरवाही की घटना की जानकारी सामने आ रही है। दरअसल यहां कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पांडु नगर ब्रांच में एक बक्से में रखे हुए 42 लाख रुपये पानी में भीगने से गल गए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की टीम ने जब बैंक का निरीक्षण किया तब इस बड़ी लापरवाही का मामला जानकारी में आया।

42 लाख के नोटों पर फिरा पानी, कानपुर में Punjab National Bank में बंद थी Currency लापरवाही के बक्से में

Also Read-अब शेयर बाजार भी करेगा कपालभांति, Patanjali Group की 5 और कंपनियों का ‘लिस्टिंग योग’, बाबा रामदेव आज समझाएंगे ‘प्लान-आसन’

3 महीने पहले रखा गया था बक्से में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पांडु नगर ब्रांच में लगभग तीन महीने पहले बक्से में भरकर ये बड़ी रकम रखी गई थी। जानकारी के अनुसार बैंक की तिजोरी में जगह नहीं होने की वजह से इन नोटों को बक्से में भर कर रखा गया था। दीवार से सटा कर रखे गए इस बक्से में दीवार से सीलन का पानी अंदर पहुंच गया, जिससे 42 लाख के नोट गल गए।

Also Read-MP Weather : प्रदेश में फिर उफान पर नदी-नाले, मौसम विभाग की अगले 24 घंटों के लिए इन जिलों को चेतावनी

 पांडू नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया

रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया के द्वारा मामले का सत्यापन होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की पांडु नगर ब्रांच में बड़ी लापरवाही सिद्ध हुई। जिसके बाद पांडु नगर ब्रांच के 4 अधिकारीयों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें पांडु नगर ब्रांच के नवनियुक्त वरिष्ठ प्रबंधक भी शामिल हैं, जोकि नोटों को बक्से में रखे जाने के कई महीनों बाद उक्त ब्रांच में नियुक्त हुए थे।