Viral Video: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मुकाबले में कबूतरों की एंट्री, भगाने दौड़े खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो

Share on:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है। इस मुकाबले की चर्चा दुनिया भर में है। चर्चाए सिर्फ खिलाडियों की वजह से नहीं बल्कि कबूतरों की वजह से भी है। इस मुक़ाबले में पाकिस्तान हर हाल में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरी है। लमगर जीत किसके हाथ लगेगी ये तो मुकाबला के अंतिम दिन ही पता चलेगा। यह मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश ने रुकावट पैदा की थी, जिसकी वजह से मुकाबला 66 ओवर का ही हो पाया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 187 रन बना लिए थे। मुकाबले के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसको देखकर सब हैरान रह गए।

मैदान पर कबूतरों ने मचाया धमाल:

जिस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी और पाकिस्तानी के तूफानी गेंदाबाज हसन अली गेंदबाज़ी कर रहे थे,उस समय बड़ी संख्या में कबूतरों ने मैदान पर हमला बोल दिया। बड़ी संख्या में कबूतरों की वजह से मैच को कुछ देर तक रोकना पड़ा। मैच के दौरान बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन और गेंदबाज़ हसन अली दोनों दौड़कर आए और कबूतरों को भगाने का इशारा करने लगे। इन सब के बावजूद भी कबूतर मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हुए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस भी लोटपोट हो रहे है।