पुलिस की गिरफ्त में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर, 2 लाख 70 हजार रूपए का मश्रुका किया बरामद

Share on:

इंदौर – शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 इंदौर आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4, प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार को क्षेत्र में वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने व इनमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है।

क्षेत्र में चोरी की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वाराकपुरी अलका मेनिया उपाध्ये टीमों को लगा कर आवश्यक निर्देश दिये गये थे । इसी अनुक्रम में पुलिस द्वारा वाहन चोरों की पतारसी करते हुए दिनांक 01.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल पिता जिग्नेश ठक्कर उम्र 24 साल निवासी 94 ई प्रजापत नगर इन्दौर व आकाश पिता मुकेश हाडा उम्र 23 साल निवासी 95 आदर्श इंदिरा नगर इन्दौर को पकडा।

Also Read – रविवारीय गपशप : बाद के दिनों तक भी बना रहा देवी प्रतिमाओं के दर्शन का रिवाज

दोनों आरोपियों से पूछताछ करते थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र 598/22 धारा 379 भादवि मे प्लेटिनम कम्पनी की दो नग बैटरी कीमती 20,000/- रुपये तथा अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई तीन मोटरसाइकल जिसमे से एक थाना विजय नगर क्षेत्र से चुरायी गयी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेन्डर नम्बर एमपी10/एमजी/2225, व एक थाना क्षेत्र राऊ से चुरायी मोटर साइकल होन्डा सीडी 110 ड्रीम नम्बर एमपी09/बीयू/6755 तथा एक थाना क्षेत्र अन्नपूर्णा से चुरायी मोटर सायकल रायल बुलेट स्टैन्डर्ड नम्बर एमपी09/व्हीवाय/0906 । उक्त दोनो आरोपियो से कुल मश्रुका दो लाख 70 हजार रूपये का मश्रुका जप्त किय गया । आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अलका मेनिया उपाध्ये, उनि अशरफ अली अंसारी, प्रआर.3086 अनामत अली, प्रआर.2510 दीपक कौशल, प्र.आर 3531 ओम प्रकाश अवास्या , प्रआर. 2305 चन्द्रशेखर काले, प्रआर. 2958 प्रदीप सिंह बघेल, प्रआर. 1603 उदयभान यादव, आर.1658 कुन्दन, आर.2202 रमाशंकर की महत्वपूर्ण व सहरानीय भूमिका रही है ।