उत्तरप्रदेश: 15 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल! मिल सकती है आज प्रस्ताव को मंजूरी

Ayushi
Published on:
school

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 10 महीने से ज्यादा बंद स्कूलों को धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है। कई राज्यों में स्कूलों को पूरी तरह खोल दिया गया है तो कई फिर से खोलने की तैयारी में है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी 15 फरवरी से स्कूल खुल सकते हैं।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने छह से आठ तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा है। जिसको लेकर अब कहा जा रहा है कि आज इसकी मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, कक्षा 1 से 5 पांच तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का भी प्रस्ताव है।

वहीं पिछले दिनों ही स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से ही 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 6 से 8 क्लास तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा था। साथ ही सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिया था।