अनोखी पहल: जैन दंपत्ति ने जन्मदिन पर फ्री प्लास्टिक सर्जरी कर निखारा बच्चों का भविष्य

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर जिस हिसाब से स्वच्छता में 6 साल से नंबर वन आ रहा है उसी हिसाब से इंदौर अपने अपने बर्मा एवं कल्याणकारी सेवाभावी लोगों के कारण भी सेवा एवं परमार्थ के कार्य में नंबर वन आएगा। ऐसे ही एक जैन दंपत्ति टीना जय सिंह जैन जो अपने जन्मदिन पर पिछले 6 साल से हजारों बच्चों की नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी अमेरिका की डॉक्टर की टीम द्वारा करा चुके हैं।अमेरिका के प्रसिद्ध चिकित्सक सुप्रिया दीक्षित के नेतृत्व में हर साल अमेरिका से भारतीय जैन संघटना के बैनर तले एक टीम इंदौर आती है, जो प्लास्टिक सर्जरी निशुल्क कर बच्चों का ऑपरेशन करती है।

जैन संघटना इंदौर के विरंजन के नेतृत्व में 6 साल से इस प्रोग्राम के प्रायोजक सिंह जी ने जो यूनिक हॉस्पिटल में डॉक्टर के सहयोग से यह कार्य करवाते हैं। अभी तक लगभग 6 से 700 बच्चों की निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी करा चुके हैं। अपने जन्मदिन पर हर साल का आयोजन कर रही है और यह सातवा साल था।हर चीज में नंबर बनाने की आदत इन दूरियों को इस सेवा भाव के कार्य में भी नंबर वन लाएगी और जन्मदिन पर सेवाभाव कार्य करने से इंदौर में उनकी भरपूर पूरी तरह प्रशंसा हो रही और जन्मदिन पर लोग पार्टियां तो बहुत करते हैं। सेवा कार्य का इंदौर का नाम पूरे देश में नंबर वन हो रहा हैआज इस निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी ज्ञान पर लगभग 200 बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 65बच्चों का चयन किया गया।ऑपरेशन के लिए और उन बच्चों का 3 दिन में यूनिक हॉस्पिटल में ऑपरेशन होगा इन बच्चों की रहने की खाने की और आने जाने की संपूर्ण व्यवस्था जैन दंपत्ति की तरफ से की गई है और 65 में से लगभग 60 बच्चे ट्राइबल जिले धार झाबुआ और बड़वानी के हैं और आप उनके चित्र में देख सकते हैं कि कितने बच्चे के चेहरे विक्रम थे और बाद में ऑपरेशन के बाद कितने सुंदर हो गए हैं। इस अवसर पर आर एस एस के विनीत जी नवाथे, सांसद शंकर लालवानी, रेखा विरंजन आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Also Read : भारत 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल, रक्षा मंत्री ने किया दावा