ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का हुआ उद्धव ठाकरे सा हाल, 43 मंत्रियों की बगावत के बाद दिया इस्तीफा

Share on:

ब्रिटेन में भी महाराष्ट्र की तर्ज पर राजनैतिक घमासान ने तख्तापलट किया है। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ज्ञातव्य है कि बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं और उनकी ही पार्टी में उनके ही विरुध्द बगावत के सुर बुलंद हो गए थे। जिसके बाद 41 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बगावत करके इस्तीफा दे दिया था, परिणाम स्वरूप प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

Also Read-महाराष्ट्र : शिवसेना के विधायकों के बाद अब ठाणे के पार्षदों का भी बस ‘एकनाथ’, 67 में से 66 आए शिंदे के समर्थन में 

क्रिस पिंचर की नियुक्ति को लेकर हुई थी बगावत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा इसी साल फरवरी में क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त किया गया था। जानकारी के अनुसार क्रिस पिंचर पर यौन दुराचार के कई आरोप लगे हैं , जिसमें लंदन के एक क्लब में दो युवकों को आपत्तिजनक रूप से स्पर्श करने के भी आरोप हैं। क्रिस पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी का डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने के बाद से ही बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी पार्टी में बगावत शुरू हो गई। जिसकी शुरुआत 5 जुलाई को वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे से हुई , इसके बाद कुछ ही समय के अंतराल में स्वास्थ्यमंत्री साजिद जाविद के द्वारा भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया। इसके बाद से ही लगातार एक के बाद एक मंत्रियों के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए विवश होना पड़ा था।

Also Read- महाराष्ट्र : पानी-पानी हुई मुंबई, अँधेरी से साकीनाका तक सब लबालब, मौसम विभाग की चेतावनी