Ujjain News: CM मोहन यादव ने किया ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ का शुभारंभ, बोले-उज्जैन में जन्म लेना सौभाग्य की बात

srashti
Published on:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह 9.30 बजे उज्जैन पहुंचे। वे दो दिन तक उज्जैन में रहेंगे। उज्जैन पहुंचने के बाद सीएम ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुलिस लाइन स्थित तालाब के गहरीकरण कार्य में भाग लिया। इसके बाद वे रामघाट पर शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए।

‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा…’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि उज्जैन शहर में शिप्रा अलग-अलग दिशाओं में दिखाई देती है, लेकिन इसका अपना महत्व भी है। सीएम के भाषण के बाद शिप्रा तीर्थयात्रा शुरू हुई और सीएम खुद पैदल यात्रा पर निकले।

‘इंडियन कॉफी हाउस का उद्घाटन किया’

क्षिप्रा कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास इंडियन कॉफी हाउस का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भैरवगढ़ स्थित ओपन जेल का उद्घाटन किया जो प्रदेश की आठवीं खुली जेल होगी। ग्राम ढेंडिया में शनि मंदिर के पास मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन तथा अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। इसके अलावामुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

‘क्षिप्रा परिक्रमा कार्यक्रम’

प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 15 और 16 जून को नवमी और दशमी पर क्षिप्रा परिक्रमा का आयोजन किया गया। 15 और 16 जून को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए घाटों को विशेष रूप से सजाया गया है। शनिवार 15 जून को सायं 6 बजे रामघाट पर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

सांस्कृतिक वैभव की जानकारी देने वाली पुस्तिका का भी होगा विमोचन

इस अवसर पर शिप्रा नदी के महत्व और उसके सांस्कृतिक वैभव की जानकारी देने वाली विशेष पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। सदानीरा पर केन्द्रित ऑडियो-वीडियो सीडी का विमोचन भी किया जाएगा। शिप्रा परिक्रमा, गंगा दशमी कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की अन्य प्रमुख नदियों नर्मदा, चंबल, ताप्ती, सोन, सिंध और बेण गंगा आदि के तटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी और जल क्रीड़ा गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नदियों के किनारे स्थित पूजा स्थलों की साफ-सफाई और मंदिर परिसर की सफाई के निर्देश भी दिए।