Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन

Akanksha
Published on:

उज्जैन 02 सितम्बर। माधव महाविद्यालय अब शासकीय माधव कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय नाम से जाना जायेगा। माधव महाविद्यालय में इसी नये सत्र से विज्ञान के प्रथम वर्ष के लिये प्रवेश दिया जायेगा। माधव महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है। विकास के क्षेत्र में सरकार की ओर से राशि की कमी नहीं आने दी जायेगी। महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के सेवकों के अकस्मात निधन होने पर उनके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति एक माह के अन्दर की जायेगी। महाविद्यालय आने वाले समय में उच्चतम मापदण्ड हासिल करे, यह प्रयास किया जाये।

ALSO READ: सफलता की कहानी: टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ उज्जैन

इस आशय के विचार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने 2 सितम्बर को श्री राम जनार्दन मन्दिर के समीप शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विश्व बैंक योजना अन्तर्गत दो करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 50 सीटर कन्या छात्रावास तथा जनभागीदारी योजना अन्तर्गत एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन, सायकल स्टेण्ड एवं गार्डन आदि कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के परिपालन में विद्यार्थियों को राष्ट्रीयता और मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश हो गया है। एमए हिन्दी, एमए अर्थशास्त्र एवं एमए राजनीतिक विज्ञान के नये कोर्स भी प्रारम्भ करने की घोषणा की है। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिये हैं कि वे इसी नये शैक्षणिक सत्र से विज्ञान की कक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाये।

बी.एससी. कक्षाओं में प्रवेश के लिये विद्यार्थियों से शासकीय शुल्क ही लेने के निर्देश दिये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि महाविद्यालय से कौन-कौन छात्र कहां-कहां अच्छे पदों पर पदस्थ हैं, उनकी एकजाई सूची तैयार कर स्मारिका प्रकाशित की जाये। महाविद्यालय में आने के लिये रास्ते में आ रही अड़चन का शीघ्र हल किया जाये। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि की जाये। इसके लिये व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाये। महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये आगामी 5-25 वर्षों के हिसाब से रोडमैप तैयार किया जाना चाहिये। महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन कराया जाना चाहिये। शिक्षा के क्षेत्र में सबका भला हो, ऐसा कार्य हम सबको मिलकर करना चाहिये।

Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन
Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन

उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नवाचार कर रही है और विद्यार्थियों के कल्याण के लिये दृढ़ संकल्पित है। हमारे महाविद्यालयों का संचालन बेहतर हो रहा है। नवीन निर्माण कार्य उसी प्रकार गुणवत्तापूर्ण होना चाहिये, जिस प्रकार हमारे स्वयं के भवन बनाने में हम करते हैं। उन्होंने शासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में नवीन कोर्स प्रारम्भ किये हैं। महाविद्यालयों में अनुशासन का अनिवार्य रूप से पालन करें।

आज के जमाने में योग आवश्यक है, इसलिये महाविद्यालयों में क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति के साथ-साथ खेल मैदान बनाया जाये। श्री विवेक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में बेहतर विकास के कार्य हो रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। यही सच्चा नेतृत्व है। उज्जैन शीघ्र ही शिक्षा का हब बनेगा। प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जवाहरलाल बरमैया ने स्वागत भाषण दिया और संस्था की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी आदि की मांग की।

Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन
Ujjain: उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया करोड़ों के कार्यों का भूमि पूजन

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप दीपन कर माल्यार्पण किया। संस्था प्रमुख आदि ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद शासकीय माधव कला, वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में विश्व बैंक योजना अन्तर्गत निर्मित किये जाने वाले 50 सीटर कन्या छात्रावास एवं जनभागीदारी योजना अन्तर्गत विज्ञान भवन, सायकल स्टेण्ड, गार्डन के नवीन कार्यों के लिये विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जितेन्द्र कुमावत, अतिरिक्त अपर संचालक श्री आरसी जाटवा, प्रो.रफीक अहमद नागौरी, महाविद्यालय के प्राध्यापक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जफर मेहमूद ने किया। कार्यक्रम के अन्त में आभार डॉ.एलएस गोरसिया ने माना।