लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, 60 दिन बाद से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए! सीएम ने बताई तारीख

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 19, 2025
Ladli Behna Yojna

मध्य प्रदेश की लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही बहनों के खाते में 1500 रूपए की राशि भेजी जाने लगेगी।

दिवाली के बाद आने वाले भाई दूज की तिथि से प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को 1500 रूपए प्रति महीने की राशि मिलेगी।वर्तमान में इस योजना के तहत प्रदेश के1.27 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1250 रुपए प्रति महीने की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

रतलाम जिले में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इस राशि को हर साल बढ़ाया जाएगा और अगले 5 साल में यह सहायता राशि 3000 रूपए प्रति महीने तक पहुंचाई जाएगी।

किस तारीख को आएगी पहले 1500 रूपए की किस्त

इस साल दिवाली का त्योहार 20 और 21 अक्टूबर को है जबकि भाई दूज 22 और 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ऐसे में नई किस्त की राशि अक्टूबर महीने में किसी भी दिन जारी की जा सकती है।

आमतौर पर योजना के कि हर महीने की 16 तारीख को जारी होती है लेकिन इस बार सीएम ने 7 अगस्त को रक्षाबंधन से पहले 27वीं किस्त जारी की थी और महिलाओं को 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन भी दिया था। सरकार ने 1859 करोड रुपए से लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए थे।

योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और परिवार और समाज में उनके निर्णय क्षमता को मजबूत करना है। इस योजना को वर्ष 2023 में शुरू किया गया था और राजनीतिक विश्लेषण का मानना है कि इस योजना ने प्रदेश में बीजेपी की जीत में भूमिका निभाई थी। वर्तमान में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित कई अन्य राज्यों में भी इस योजना से प्रेरित होकर डीबीटी के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।