12वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत, लगातार इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कई राज्यों में अवकाश घोषित

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 19, 2025
School Holiday 2025

School Holiday :स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। भारी बारिश और क्षेत्रीय धार्मिक त्यौहार के चलते इस हफ्ते देश के गए राज्यों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।  मंगलवार को जम्मू कश्मीर और महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों के कई सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए।

वहीं बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी होने की वजह से स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। बीएमसी ने शहर के सभी सरकारी, निजी और नगर पालिका स्कूल और कॉलेज में अवकाश का ऐलान किया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निर्णय लिया गया है।

शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा

वहीं उत्तर प्रदेश में 19 और 20 अगस्त को बरेली जिले में कई इंटर कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की गई है। 20 अगस्त को यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड, तकनीकी कॉलेज, महाविद्यालय और आईटीआई और तकनीक संस्थान को भी बंद रखा जाएगा।

इन दिवस पर रहेगा अवकाश

  • 26 से 28 अगस्त तक केरल के कई जिलों में ओणम त्योहार को देखते हुए स्कूल बंद रहेंगे
  • 24 अगस्त को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा
  • 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका तीज पर कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखा जाएगा
  • 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और गोवा में स्कूल बंद रहने की संभावना है।

ऐसे में अगस्त में स्कूली छात्रों को चार से पांच दिन तक छुट्टी का लाभ मिलेगा। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टी की घोषणा की गई है।