MP चुनाव आयोग की वेबसाइट डाउन, उमंग सिंघार ने साधा सरकार पर निशाना, कह दी ये बात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 19, 2025

मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://ceomadhyapradesh.nic.in/) मंगलवार को अचानक ठप हो गई। साइट पर “रखरखराव के अधीन है” का नोटिस दिखाई दिया। यह समस्या राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सामने आई है, जिससे राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है।

उमंग सिंघार का आरोप

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट में सवाल किया कि “चुनाव आयोग को किस चोरी के पकड़े जाने का डर सता रहा है, जो वह अपनी वेबसाइट बार-बार बंद कर देता है?” उमंग सिंघार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब वेबसाइट बंद हुई है। उनका आरोप है कि हर बार वोटर लिस्ट में अनियमितताओं पर सवाल उठने पर वेबसाइट अचानक डाउन कर दी जाती है।

अनियमितताओं पर उठे सवाल

उमंग सिंघार ने इस विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर जनता के सामने ‘वोट चोरी’ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और दस्तावेज पेश किए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसे ठोस सबूत हैं, जो चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल उठाते हैं।

सिंघार ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानबूझकर वोटर सूची में गड़बड़ियां कर रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया में धांधली की संभावना बढ़ सके।

आरोप-प्रत्यारोप से गरमाया चुनावी माहौल

यह मामला राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, क्योंकि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने हैं। उमंग सिंघार के लगाए गए आरोपों ने राज्य का राजनीतिक परिदृश्य और जटिल कर दिया है। कांग्रेस इसे एक साजिश के रूप में पेश कर रही है, जबकि बीजेपी ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है।