केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार यह वृद्धि संभव है। यदि ऐसा होता है तो कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए 58% हो जाएंगे। बैठक में वित्त मंत्रालय द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि का प्रस्ताव रखा जाएगा। मंजूरी मिलने पर आदेश जारी किए जाएंगे।
मंजूरी मिलने पर जारी किए जाएंगे आदेश
यदि सितंबर महीने में इसका ऐलान होता है तो अक्टूबर की सैलरी बढ़ी हुई मिलेगी। यदि अक्टूबर में लाभ मिलता है तो नवंबर यानि दिवाली से पहले कर्मचारी और पेंशनर्स को एरियर के साथ उनके बढ़े वेतन का भुगतान किया जाएगा
जनवरी 2025 में महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। जिसके साथ यह 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। अभी जुलाई 2025 में एक और संशोधन होगा। डीए की समीक्षा हर साल दो बार जनवरी और जुलाई में की जाती है।
सातवें वेतन आयोग के तहत यह महंगाई भत्ते में आखिरी बढ़ोतरी ?
वही विशेषज्ञों का मानना है कि सातवें वेतन आयोग के तहत यह महंगाई भत्ते में आखिरी बढ़ोतरी हो सकती हैं क्योंकि 1 जनवरी 2026 से आठवीं वेतन आयोग के लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता एआईसीपीआई इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है। एआईसीपीआई इंडेक्स 58.18 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। जिसके बाद 3% की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।