सफलता की कहानी: टीकाकरण के लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ उज्जैन

Akanksha
Published on:
indore news

उज्जैन 02 सितम्बर। कोरोना वायरस से लड़ने के कारगर हथियार वेक्सीनेशन के लिये जिले में तेजी से कार्य किया जा रहा है। आम आदमी में टीके के प्रति सभी भ्रान्तियां दूर हो चुकी हैं और सभी पात्र लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण सत्रों पर टीका लगवाने पहुंच रहे हैं। जिले में कुल 16 लाख 21 हजार 401 व्यक्तियों को फर्स्ट एवं सेकंड दोनों डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक सितम्बर तक 12 लाख 36 हजार 315 लोगों ने कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज ले लिया है। जिले में यह लक्ष्य का 76.24 प्रतिशत है। यही नहीं जिले के तीन लाख 34 हजार 921 लोगों को सेकंड डोज भी लग चुका है।

ALSO READ: Jabalpur News : मध्यप्रदेश को जल्द मिलेगी परमाणु बिजली, PPA काकरापार में हुआ हस्ताक्षरित

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 45 से अधिक उम्र के कुल पांच लाख 93 हजार 957 लोगों को टीके लगाये जाने का लक्ष्य है, जिसमें से चार लाख 57 हजार 982 व्यक्तियों ने कोरोना टीके का फर्स्ट डोज ले लिया है। यह लक्ष्य का 77.10 प्रतिशत है। इसी तरह 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयुवर्ग के कुल सात लाख 74 हजार 650 लोगों ने फर्स्ट डोज का टीका लगवा लिया है। यह भी लक्ष्य 10 लाख एक हजार 882 का 77.31 प्रतिशत है। जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिये निश्चित रूप से टीकाकरण एक कारगर हथियार के रूप में लोगों की रक्षा करेगा। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है और जैसे-जैसे टीका उपलब्ध हो रहा है, टीकाकरण का सत्र आयोजित कर टीके लगाये जा रहे हैं।