MP Recruitment : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही युवाओं के लिए खुशखबरी है।मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के कुल 13000 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 13089 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो चुकी है। वहीं 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकते हैं। कुल पदों के विवरण की बात करें तो स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 11050 पदों को भरा जाएगा। वही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा 2939 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं आवेदन में संशोधन की आखिरी तिथि 26 अगस्त रखी गई है।
योग्यता और पात्रता
उम्मीदवारों ने एमपी टेट प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 क्वालीफाई किया हो। इसके साथ न्यूनतम 50% के साथ 12वीं पास और 2 वर्ष का डीएलएड डिप्लोमा होना या फिर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। b.ed डिग्री धारक इस भर्ती की पात्रता नहीं रखेंगे।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भारती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग को 500 रूपए जबकि ओबीसी- एससी-एसटी-दिव्यांग कोटि को 100 रूपए का भुगतान करना होगा।
वेतनमान
न्यूनतम वेतनमान 25300 रूपए प्रति महीने के अलावा महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी उन्हें दिए जाएंगे।
परीक्षा तिथि
परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त रविवार को किया जाएगा। दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित होगी।