राजस्थान के बूंदी में बाइक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत

Deepak Meena
Published on:

राजस्थान : इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के सामने आ रही है जहां कर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह मामला अरनेटा गांव के समीप ‘कोटा-लालसोट मेगा हाईवे’ का बताया जा रहा है, जहां सोमवार को मोटरसाइकिल और कार की भिड़त में 55 वर्षीय महिला और उनके बेटे की मौत हो गई।

हादसे में मरने वाले महिला और उनका 32 वर्षीय बेटा चौथमल बूंदी जिले के खलुंडा गांव के रहने वाले थे। केशोरायपाटन थाने के क्षेत्रीय निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि दोनों लोग कापरेन शहर से एक चिकित्सक को दिखाकर लौट रहे थे कि तभी वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

हादसे की खबर मिलने के बाद फौरन मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम की अस्पताल पहुंचाया गया है।