वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता हेतु दिया गया प्रशिक्षण

Share on:

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भेसलाय, इंदौर में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ शहरी एवं ग्रामीण सभी पर्यवेक्षकों को वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता हेतु एक-एक दिवसीय शिविर का आयोजन 3 एवं 4 जनवरी 2022 को किया गया।

इन शिविरों में कुल 55 पर्यवेक्षको ने भाग लिया। उक्त शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया श्री ओमप्रकाश आनंद एवं जिला परियोजना प्रबंधक, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इंदौर, श्री आनंद स्वरूप शर्मा उपस्थित थे। इन्होंने पर्यवेक्षकों को बीमा योजनाएं एवं ऑनलाइन होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से बचने की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके उपरांत आरसेटी निदेशक श्री ओमप्रकाश मंशारामानी ने आरसेटी के उद्देश्य एवं ग्रामीण युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र के रिसोर्स पर्सन श्री भारत भूषण शुक्ला द्वारा बचत के तरीके, खातों, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आदि के बारे में समस्त जानकारी दी गई।