आज है पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Share on:

विजय अड़ीचवाल

आज रविवार, पौष शुक्ल सप्तमी तिथि है।
आज उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-पञ्चक चल रहे हैं।
-आज पौष शुक्ल सप्तमी रविवार को सूर्य अर्घ्य, पूजा, व्रत करने का विशेष महत्त्व है।
-व्रती को सूर्यास्त के पूर्व एक समय नमक रहित भोजन करना चाहिए।
-रसोईघर में गैस के ऊपर मन्दिर नहीं होना चाहिए।
-ईशान कोण में भूमिगत जल स्रोत होना चाहिए।
-भोजन अग्नि कोण यानि दक्षिण – पूर्व कोने में पूर्व मुखी होकर बनाना चाहिए।
-धन संग्रहण वाली अलमारी घर में पूर्व मुखी रखी जानी चाहिए।
-घर के मन्दिर में ग्रेनाइट का उपयोग कदापि नहीं करना चाहिए।
-घर के मन्दिर में शंख और घंटी जरूर होना चाहिए।
-घर के मन्दिर में ध्वज दण्ड नहीं लगाना चाहिए।
-घर के मन्दिर में शैल प्रतिमा, चण्डी, भैरव आदि की प्रतिमा नहीं रखना चाहिए।
-घर के मन्दिर में पूजा के लिए चलित प्रतिमा ही रखना चाहिए।
-घर में मन्दिर आग्नेय और वायव्य कोण में नहीं होना चाहिए।