Site icon Ghamasan News

आज है पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

आज है पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

विजय अड़ीचवाल

आज रविवार, पौष शुक्ल सप्तमी तिथि है।
आज उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

-पञ्चक चल रहे हैं।
-आज पौष शुक्ल सप्तमी रविवार को सूर्य अर्घ्य, पूजा, व्रत करने का विशेष महत्त्व है।
-व्रती को सूर्यास्त के पूर्व एक समय नमक रहित भोजन करना चाहिए।
-रसोईघर में गैस के ऊपर मन्दिर नहीं होना चाहिए।
-ईशान कोण में भूमिगत जल स्रोत होना चाहिए।
-भोजन अग्नि कोण यानि दक्षिण – पूर्व कोने में पूर्व मुखी होकर बनाना चाहिए।
-धन संग्रहण वाली अलमारी घर में पूर्व मुखी रखी जानी चाहिए।
-घर के मन्दिर में ग्रेनाइट का उपयोग कदापि नहीं करना चाहिए।
-घर के मन्दिर में शंख और घंटी जरूर होना चाहिए।
-घर के मन्दिर में ध्वज दण्ड नहीं लगाना चाहिए।
-घर के मन्दिर में शैल प्रतिमा, चण्डी, भैरव आदि की प्रतिमा नहीं रखना चाहिए।
-घर के मन्दिर में पूजा के लिए चलित प्रतिमा ही रखना चाहिए।
-घर में मन्दिर आग्नेय और वायव्य कोण में नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version