इंदौर(Indore) : विगत 15 दिनों से इंदौर कृषि महाविद्यालय के छात्र कॉलेज की जमीन को सरकारी भूमाफिया तथा जिला प्रशासन से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए कॉलेज के पूर्व छात्र नेता रणजीत रघुनाथ ने बताया की छात्रों ने तय किया है कि वह कल 4 अगस्त को कृषि महाविद्यालय चौराहा, एमवाई चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, राजवाड़ा एवं भंवरकुआं चौराहे पर चंदा इकट्ठा करेंगे।
Read More : इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक होने वाली है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
कालेज के अंकुरण एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष राधे जाट ने कहा की एक चौराहे पर 30 से 40 छात्र चंदा इकट्ठा करेंगे एवं इंदौर की जनता से जो चंदा मिलेगा उस चंदे को कमीशन खोर मुख्यमंत्री को ५० प्रतिशत, कलेक्टर को ३० प्रतिशत एवं मंत्री कमल पटेल को ३० प्रतिशत दे देंगे। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय इंदौर के अभिषेक मलगया, शुभम बिरला, रविंद्र बिरला, सोनू धाकड़, पवन शर्मा, नीरज राठौर तथा और भी अन्य साथी एवं संपूर्ण कृषि महाविद्यालय इंदौर के छात्र उपस्थित रहें।
Source : PR