सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई, संगठन कौशल की खूब की प्रशंसा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 22, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनके अनुशासन, मेहनत और उत्कृष्ट संगठनात्मक क्षमताओं की भरपूर सराहना की।


योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “अनुशासन, मेहनत और संगठनात्मक कौशल का बेहतरीन समन्वय रखने वाले, लोकप्रिय जननेता और देश की आंतरिक सुरक्षा के निर्माता, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि वे भगवान श्रीराम से प्रार्थना करते हैं कि अमित शाह को उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु और निरंतर सफलता प्राप्त हो। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि अमित शाह का राष्ट्र सेवा और सहकारिता का मार्ग भविष्य में और अधिक जनकल्याणकारी बने।