मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और गुणवत्तापूर्ण, संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। समस्या लेकर आए लोगों को उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा, “चिंता न करें, सरकार हर मुद्दे पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।”
लगभग 300 लोगों से की मुलाकात
दीपावली के दिन से गोरखपुर में प्रवासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लगभग 300 लोगों से मुलाकात की। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर बैठाई गई कुर्सियों पर बैठे लोगों तक मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचे और हर व्यक्ति की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना।
अधिकारीयों को दिए निर्देश
उन्होंने लोगों की बात ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र स्वीकार किए। पास खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न मामलों से जुड़ी शिकायतों के निपटारे हेतु संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों के आधार पर निर्देशित किया गया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक तरीके से किया जाए।
भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
जमीन जबरन कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन जबरन हड़पने की कोशिश कर रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गरीबों की जमीन को नुकसान पहुँचाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। जहां आवश्यक हो, वहां पैमाइश कराकर विवाद का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।