मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बहनों, युवाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों से किया गया 250 रुपये अतिरिक्त देने का वादा पूरा किया जा रहा है। अब योजना के अंतर्गत बहनों को कुल 1500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा के स्नेह की तरह ही यह राशि लाड़ली बहनों को समर्पित है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लाड़ली बहनों को भाईदूज की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के त्यौहार प्रदेशवासियों के लिए सौगात लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित फसलों के लिए 1800 करोड़ रुपये की राहत राशि जिलों को वितरित की गई है। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और पीला मोजेक जैसी समस्याओं से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर किसानों तक सहायता पहुँचाई गई है। इसके लिए जिला स्तर पर आवश्यक प्रबंधन भी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर परिस्थिति में अन्नदाता के साथ खड़ी है। डॉ. यादव मंगलवार को ईदगाह हिल्स में निर्धन बेटियों के साथ दीपावली मनाने के बाद टीवी चैनलों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।