ममता बनर्जी के मंत्री मनोज तिवारी और पार्टी नेता सुजय चक्रवर्ती के बीच हुआ मारपीट का मामला सामने आने के बाद राजनितिक माहौल गहरा गया है। जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यक्रम में विवादित पार्किंग के मामले में उत्तरदायी मंत्री मनोज तिवारी और सुजय चक्रवर्ती के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेता तिवारी और चक्रवर्ती के बीच मारपीट की घटना विवाद का केंद्र बन गई है। दरअसल यह घटना हावड़ा के क्रिसमस कार्निवल के दौरान हुई थी, जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया था।
कार्निवल के बंद होने के बाद उसे मुख्यमंत्री की अनुमति पर फिर से शुरू किया गया था। इस दौरान मंत्री तिवारी और नगर परिषद के अध्यक्ष चक्रवर्ती के बीच तकरार हुई और धक्का-मुक्की की घटना सामने आई। तूफान की तरह उठी यह घटना मुख्यमंत्री के नेताओं के बीच हुई और उनके समर्थकों के बीच भी मारपीट हुई। हालांकि बाद में अरुप विश्वास ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।
इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूचना के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हावड़ा नगर परिषद के अध्यक्ष सुजय चक्रवर्ती को धक्का दे दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच तना तनी हो गई और कथित तौर पर दोनों के समर्थकों के बीच हलकी फुलकी मारपीट भी हुई।