जबलपुर में गिरोह बनाकर कार बेचने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 1 करोड़ की 8 कार बरामद

srashti
Published on:

ओमती पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ अलग-अलग कंपनियों की कारें बरामद की हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी का पूरा नेटवर्क गुजरात से संचालित हो रहा था.

जबलपुर पुलिस ने टास्क कंपनी में कार का ठेका दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ अलग-अलग कंपनियों की कारें बरामद की हैं। कार की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है.

क्या है पूरा मामला?

एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सैना ने बताया कि कार्य कंपनी में अनुबंध के तहत गाड़ी लगाने के नाम पर सत्येन्द्र सिंह ठाकुर से ठगी की गई है. जिसकी शिकायत सत्येन्द्र सिंह ने ओमती पुलिस को दी। शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी का पूरा नेटवर्क गुजरात से संचालित हो रहा था. जबलपुर पुलिस की टीम गुजरात के सूरत पहुंची जहां तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उनके नाम पंकज खत्री, नवीन खत्री, पीयूष नायडू हैं, जो गुजरात से गैंग चला रहे थे.

ओमती पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ अलग-अलग कंपनियों की कारें बरामद की हैं। तीनों आरोपी एक गैंग चला रहे थे. यही आरोपी ठेके में गाड़ी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. आरोपी विभिन्न कंपनियों से कार फाइनेंस भी कराता था। और उन कारों को बाजार में सस्ते दामों में बेच दिया जाता था।