अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम में प्रतिवर्ष अहिल्या शक्ति सम्मान दिया जाता है इस वर्ष यह पुरस्कार खंडवा की दर्शना जैन को दिया गया जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने के बावजूद सैकड़ों लघु कथाएं तथा कहानियां लिख चुकी है उन की लघु कथाएं देश भर के अखबारों में छप चुकी हैं उन्हें कई संस्थाओं से पुरस्कार मिल चुके हैं पुरस्कार ग्रहण करने के लिए दर्शना के परिवार के सदस्य भी मंच पर मौजूद थे दर्शना ने कहा कि इस पुरस्कार का श्रेय मेरे परिवार को जाता है ।
ALSO READ: महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समय को चुराना पड़ता है: प्रसिद्ध लेखिका आभा बोधिसत्व
इसी तरह भारत कुमार नाहर स्मृति सम्मान अवि शर्मा बहूआयामी व्यक्तित्व को दिया गया ₹5000 की राशि के साथ अंजना सोलंकी को भी यह पुरस्कार दिया गया मेडिकल की परीक्षा में 16 साल की आयु में सफलता प्राप्त की उन्हें यह पुरस्कार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन तथा संयुक्त कलेक्टर सपना शिवाले सोलंकी द्वारा दिया गया । प्रथमेश सिन्हा पुणे को भी यह पुरस्कार दिया गया जो नेत्रहीन होते हुए भी दुनिया को अपनी नजर से देखते हैं ।