‘मैं लौटकर आऊंगा ये वादा है…,’ क्या नरोत्तम मिश्रा लड़ेंगे उपचुनाव?

Share on:

मध्य प्रदेश में बीजेपी संपूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई है। मगर बीजेपी को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस चुनाव में तत्कालीन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की हार के चर्चें हर जगह हो रहे हैं। मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट से बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए है। नरोत्तम लगातार तीन बार से दतिया से चुनाव जीतते आ रहे थे। वह हार के बाद अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और भावुक देखे गए।

उन्होंने कहा की, ‘सरकार आपकी, ललकार आपकी और दलकार आपकी। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना। मैं लौट कर आऊंगा, ये वादा है और दोगुनी गति और ऊर्जा से वापसी करूंगा। उन्होंने शायरी भी सुनाई और कहा, इतना भी इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, तेरी जीत से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हैं। उन्होंने यह बात दतिया से भोपाल जाते वक्त कही। उन्होंने पार्टी बात दतिया से भोपाल जाते वक्त कही। उन्होंने पार्टी वर्कर्स से कहा, क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्म पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वह भी सही। मैं लौटकर आऊंगा ये वादा।’

अब उनकी हार के बाद उपचुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल इलाके से आते हैं और वहां फिलहाल एकमात्र दिमनी सीट ही ऐसी है, जहां उपचुनाव की संभावना बन सकती है। फ़िलहाल, नरेंद्र सिंह तोमर ने दिमनी सीट से विजय हासिल की है। वह विधायक के साथ केंद्रीय मंत्री भी है, इसलिए उन्हें किसी एक सीट से इस्तीफा देना पड़ सकता है।