प्रदेश के इन 8 जिलों में अगले 24 घंटो में ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में गर्मी का आगमन हो चूका है। हालांकि, इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि 6 से 8 अप्रैल के बीच आधे मध्य प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। ग्वालियर-जबलपुर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में राज्य में आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है।

प्रदेश में बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन से बने सिस्टम के कारण होगा। इससे पहले शुक्रवार को ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 6 अप्रैल से मौसम बदलेगा। पूर्वी जिलों-जबलपुर, रीवा आदि में ज्यादा असर देखने को मिलेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुछ दिनों में बारिश के आसार है। आईएमडी भोपाल के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में 5 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका असर 1-2 दिन बाद प्रदेश में देखने को मिलेगा। राज्य के पूर्वी हिस्से में बारिश, तूफान और बादल रहेंगे।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के मुताबिक, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, हरदा, शहडोल, उमरिया, कटनी, पांढुर्णा, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, मुरैना, भिंड, उज्जैन, शाजापुर, सिवनी,डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में भारी बारिश की सम्भावना है।