प्रदेश के इन 10 जिलों में अगले 24 घंटो में ओलावृष्टि के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Meghraj
Published on:

मध्य प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार ओलावृष्टि और आंधी-तूफान का मौसम जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि कुछ दिन और प्रदेश में इस तरह का मौसम रहेगा। इसके साथ ही कई जिलों में लू का प्रकोप भी देखने को मिलेगा। शनिवार को भी प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, इटारसी समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे।

प्रदेश में मौसम का मिज़ाज़:

मौसम विभाग ने आज रविवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ समय में भोपाल, श्योपुर, गुना, नर्मदापुरम, अशोकनगर, विदिशा, छतरपुर के उदयगिरि, रायसेन के सांची और भीमबेटका, जबलपुर, सागर, दमोह, में बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आने की आशंका है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बने इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से लगातार आ रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर बना हुआ है। बादल छाए रहने और बारिश के कारण सभी शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है। रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, रीवा और चंबल संभाग के जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।