The Kerala Story : भाजपाइयों में फिल्म दिखाने की मची होड़, कई कार्यकर्ताओं के साथ विधायक गौड़ ने देखी ‘द केरला स्टोरी’

Share on:

इन्दौर : इन दिनों विवादों में घिरी ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को देखने और दिखाने की भाजपाइयों में जमकर होड़ मची हुई है। जी हां, आपको बता दे कि पिछले सप्ताह 5 मई को रिलीज हुई फिल्म के पहले शो से लेकर अभी तक फिल्म दिखाने का सिलसिला भाजपा में जारी है। इसी कड़ी में आज हिन्द रक्षक संगठन ने एयरपोर्ट के मल्टीप्लेक्स में दो शो बुक कराए हैं, वहीं युवा मोर्चा ने घोषणा की है कि होस्टल में रहने वाली युवतियों को एक सप्ताह तक ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म दिखाई जाएगी, जिससे युवतियों में जागरूकता आएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एयरपोर्ट रोड स्थित मल्टीप्लेक्स में हिन्द रक्षक संगठन द्वारा फिल्म के दो शो रखे गए हैं, जिसमें विधायक मालिनी गौड़ और संगठन के संयोजक एकलव्यसिंह गौड़ कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने भारत जोश के साथ माता की जय के नारे लगाएं।

गौरतलब हो कि आज ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story)फिल्म को दिखाने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए दो टिकट ख़रीदे और कहा कि- जाकिर नाइक को शांति दूत बताने वालों, बाटला हाउस पर आंसू बहाने वालों, ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहने वालों और सर्जिकल स्ट्राइक पर आंसू बहाने वालों को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म जरूर देखनी चाहिए।