यूजर ने सोनू सूद से कर दी गजब की फरमाइश, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

diksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर हमेशा ही एक्टिव रहते हैं. पिछले कुछ समय से वह लगातार लोगों की मदद करने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. कोरोना के भीषण समय में भी उन्होंने लोगों की बहुत मदद की. वही हाल ही में यूक्रेन और रूस के बीच चली जंग में उन्होंने भारतीयों को वापस देश लाने में भी मदद की थी. सोशल मीडिया के जरिए सोनू फैंस के साथ हमेशा ही जुड़े रहते हैं, उनकी कोई ना कोई पोस्ट वायरल भी होती रहती है. हाल ही में सोनू की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी पोस्ट काफी मजेदार है क्योंकि एक यूजर ने उनसे ऐसी चीज मांग ली जिसका जवाब देने से सोनू खुद को नहीं रोक पाए.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस पोस्ट में मीम शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘सर्दियों में कंबल दान करने वालों गर्मियों में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे’. इस मीम के साथ यूजर ने सोनू सूद को टैग भी किया. मीम को देख सोनू ने भी मजेदार जवाब देते हुए कहा ‘बियर के साथ भुजिया चलेगा?’ जैसे ही सोनू ने इस मजाकिया मीम का जवाब दिया ये तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

Must Read- 40 हजार देकर इस महिला ने कटवाए ऐसे बाल, आईना देख निकले आंसू

बता दें कि सोनू इन दिनों टीवी शो रोडीज की शूटिंग में बिजी है. MTV के इस फेमस शो में सोनू ने रणविजय की जगह ली है. रणविजय सिंह पिछले 18 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे थे लेकिन अब उनकी जगह सोनू इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो की जानकारी देते हुए सोनू ने यह भी कहा था कि ‘मैं इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. पिछले काफी वक्त से मैं यह शो टीवी पर देखता रहा हूं और अब इसकी शूटिंग करके मैं बहुत खुश हूं’.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू जल्द ही चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सोनू के साथ फिल्म में लीड रोल अक्षय कुमार का होगा. संजय दत्त भी इस फिल्म में अपनी भूमिका निभाएंगे. हिंदी तमिल और तेलुगू भाषा में बन रही यह फिल्म 3 जून को दर्शकों के लिए रिलीज कर दी जाएगी.