बजट से पहले शेयर बाजारों में रौनक, 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला बाजार

Ayushi
Published on:
share market

आज देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे 2021-22 के लिए बजट पेश करने वाली है। इसके लिए वह सांसद के लिए निकल चुकी हैं। ऐसे में पहले सोमवार को शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही हैं। बता दे, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 400 अंक की बढ़त के साथ 46,617.95 अंक पर खुला है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,758.60 अंक पर ही रहा है। जानकारी के अनुसार, बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 46,285.77 अंक और निफ्टी 13,634.60 अंक पर बंद हुआ था। बता दे, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी पर रहे है। इस दौरान सेंसेक्स ने 46,777.56 अंक के उच्चतम और निफ्टी ने 13,773.80 अंक के उच्च स्तर को छुआ है।