नदी में डूब रहे लोगों को बचाएगा रोबोट, किनारे से किया जा सकेगा ऑपरेट

srashti
Published on:

लगभग हर साल मानसूनी बाढ़ का सामना करने वाले भरूच में मानसून की शुरुआत के साथ, भरूच नगर पालिका ने बचाव कार्यों के लिए एक बचाव रोबोट आवंटित किया है। नदी में डूब रहे लोगों को रोबोट बचाएगा।

रेस्क्यू रोबोट नर्मदा नदी में बाढ़ सहित अन्य स्थितियों में पानी में फंसे लोगों के लिए जीवनरक्षक बनेगा। रेमोर्ट द्वारा संचालित एक बचाव रोबोट पानी में फंसे लोगों की जान बचाएगा।

अग्निशमन विभाग द्वारा नर्मदा नदी में रेस्क्यू रोबोट का सफल परीक्षण किया गया। भरूच नगर सेवा सदन के मुख्य अग्निशमन अधिकारी चिराग गडवी ने बताया कि मानसून के दौरान नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर यह रेस्क्यू रोबोट पानी में फंसे लोगों को बचाने में कारगर साबित होगा।