निगम के पुजारी ने कहा अधिकारियों को मैंने बैठी लक्ष्मी के पूजन की दी थी सलाह

Akanksha
Published on:
Gaja Lakshmi Vrat 2021:

नगर निगम में इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर आज खड़ी लक्ष्मी की ही पूजा की गई। पिछले कई वर्षों से इस बात को लेकर निगम गलियारों में चर्चा हैं कि निगम की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए क्या खड़ी लक्ष्मी की जगह अब बैठी लक्ष्मी की पूजा की जानी चाहिए। नगर निगम लेखा विभाग के अपर आयुक्त वीरभद्र शर्मा का कहना है कि खड़ी लक्ष्मी की पूजा नगर निगम में परंपरागत है और पूजा किए जाने वाले चित्र भी काफी पुराने हैं।

इसी के तहत इस बार भी खड़ी लक्ष्मी की ही पूजा की गई है। दीपावली के मौके पर नगर निगम में लक्ष्मी जी की पूजा कराने वाले निगम के परंपरागत पुजारी पंडित वेंकटेश अवसरकर का कहना है कि 3-4 वर्ष पूर्व मैंने नगर निगम अधिकारियों और तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ को बैठी हुई लक्ष्मी की पूजा करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने मेरी सलाह नहीं मानी।पंडित अवसरकर ने कहा कि खड़ी लक्ष्मी के साथ उन्होंने इस बार गणेश जी और सरस्वती जी की भी पूजा कर इस दोष को दूर किया है। पंडित अवसरकर ने कहा कि नगर निगम में लक्ष्मी पूजन के साथ ही नारायण अनुष्ठान भी होना चाहिए इससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक होगी।