जिस थाली का खाया उसी में किया छेद, आरोपियों ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना

Akanksha
Published on:

इंदौर। पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मोहित जयपुरी ने थाना लसूड़िया पर शिकायत की थी कि उनकी फोटो/वीडियो की डिजाइन एवं सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन नाम की एक डिजिटल कंपनी है, जिसमें मुजम्मिल अंसारी और असलम अंसारी उनके साथ काम करते थे। काम करने के दौरान दोनों ने उनके फोटो वीडियो सॉफ्टवेयर को चुराकर उसका दुरुपयोग किया और उससे लाखों रुपए अवैध रूप से कमाए हैं, जिससे मुझे लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है, जबकि वह सॉफ्टवेयर मैंने बनाया है।

ALSO READ: कॉमेडियन संदीप शर्मा नये शो ‘भैया जी सुपरहिट’ को करेंगे होस्ट

फरियादी मोहित की शिकायत पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश करते हुए उक्त सॉफ्टवेयर चुरा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपियों को राजस्थान के अजमेर से दबोचा। दोनों आरोपी धोखाधड़ी करके फरार हो गए थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने राजस्थान के अजमेर से आरोपी मुजम्मिल अंसारी और उसके साथ ही असलम अंसारी को पकड़ा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे प्रकरण में और पूछताछ की जावेगी। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना लसूडिया की टीम की सराहनीय भूमिका रही।