आयुक्त ने झोन 7 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा झोंन 07 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी अखिलेश उपाध्याय, उपस्थित थे।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 7 के विजय नगर चौराहा, स्कीम नंबर 54, निरंजनपुर सब्जी मंडी, स्कीम नंबर 78, शिव बस्ती, भमोरी, रसोमा लेबोरेटरी के पीछे स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स, मंगल सिटी मॉल के पीछे एवं अन्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने के साथ ही कमर्शियल क्षेत्र में रात्रि कालीन व्यवस्था अच्छी पाई गई।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा मंगल सिटी मॉल के पीछे और भमोरी क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति का निरीक्षण करते हुए, अधिकारियों को जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्ट्रॉम वाटर लाइन एवं चैंबर की सफाई के निर्देश दिए।