बलिदान दिवस पर इंदौर आने वाले प्रतिभागियों की सभी सुविधाओं का रखें ध्यान, संभागायुक्त ने दिए निर्देश

Share on:

इंदौर। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर के नेहरू स्टेडियम में बड़ा समागम होगा। इंदौर-मालवा अंचल के विभिन्न ज़िलों से वनवासी समाज के प्रतिभागी श्रद्धापूर्वक शामिल होंगे। उनके इंदौर पहुँचने तक आवागमन, भोजन, पेयज़ल, स्वास्थ्य, पार्किंग इत्यादि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज मालवा-निमाड़ के विभिन्न ज़िलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त कार्यालय में इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता, कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी, डीआइजी ग्रामीण चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बी.एस. विरदे, डीसीपी (यातायात) श्री महेश चंद्र जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सभी ज़िलों से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंदौर पहुँचने वाले वाहन समय पर पहुँचे ताकि कोई असुविधा नहीं हो। खंडवा रोड और एबी रोड में प्रातःक़ाल भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी जाए अथवा उन्हें अन्य वैकल्पिक मार्गों में डायवर्ट कर दिया जाए। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नेहरू स्टेडियम में बिचौली मर्दाना चौराहा और देवगुराड़िया चौराहा दो ही स्थानों से अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

उज्जैन की तरफ़ से आने वाले वाहन सांवेर के पश्चात क्षिप्रा होकर बायपास होते हुए इंदौर आएंगे, वहीं एबी रोड से आने वाले वाहन राऊ चौराहा से बायपास होकर शहर में प्रवेश करेंगे। शहर के भीतरी भागों में इन वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, ताकि शहर के नागरिक यातायात रूकने से परेशान नहीं हों। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मार्ग के विभिन्न थानों में फ़ायर ब्रिगेड और एंबुलेंस इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डीसीपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम सतत कार्य करेगा।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों की वापसी के दौरान उनके मार्ग में ही भोजन व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें ताज़ा भोजन मिल सकें। वाहनों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा के लिए किट उपलब्ध होनी चाहिए। प्रत्येक वाहन में इस आयोजन की जानकारी के लिए एक सूचनात्मक फ़्लेक्स लगा होगा। संभागायुक्त ने कमिश्नर कार्यालय में गठित कंट्रोल रूम को निर्देश दिये कि वह तब तक क्रियाशील रहे जब तक आयोजन समाप्ति के पश्चात प्रत्येक बस अपने गन्तव्य को सुरक्षित वापस न पहुँच जाये।

जननायक शहीद टंट्या मामा बलिदान दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित जननायक शहीद टंट्या मामा बलिदान दिवस पर 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गयी है। कार्यक्रम में आने वाले समस्त बस वाहनों/ अतिथियों को निर्धारित मार्ग का पालन कर निर्धारित प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश कर सकेंगे। इंदौर शहर में अन्य जिलों, गाँवों एवं अन्य स्थानों से किसी भी दिशा से आने वाले वाहन/अतिथियों को केवल दो स्थानों बायपास बिचौली मर्दाना चौराहा एवं बायपास देवगुराड़िया चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश सुविधा रहेगी।

जिला उज्जैन, देवास, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार बायपास से बिचौली मर्दाना चौराहा से पीपल्यारहाना चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पहुँचेगी। जिला खरगोन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर से आने वाली बसें प्रवेश द्वार राऊ चौराहा होकर देवगुराडिया, तीन ईमली चौराहा, मुसाखेड़ी चौराहा होकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पहुँचेंगी। बस प्रभारी द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चिन्हित बस पार्किंग जैसे पी-1, पी-2, पी-3, पी-4, पी-5, पी-6, पी-7, पी-8 में वाहन पार्क करने के पश्चात् पार्किंग स्थान परिवर्तित न हो। कार्यक्रम समाप्त होने पर अतिथिगण पुनः पार्किंग स्थल से प्रस्थान करेंगे। प्रत्येक पार्किंग स्थलों पर सभी जिलों की बसों की पार्किंग हो सकती है।

Also Read : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में आयुक्त प्रतिभा ने ली बैठक, स्वागत हेतु बाजारों को दिवाली की तरह सजाया

आठ पार्किंग स्थल बनाए गए

पार्किंग स्थल पी-1 एग्रीकल्चर कॉलेज मेन कैम्पस मुख्य भवन के पास में 450 बसों की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह पार्किंग स्थल पी-2 में 8 सौ बसें पार्क की जा सकेंगी। यह पार्किंग स्थल एग्रीकल्चर कॉलेज पीपल्याहाना रोड़ शिव मंदिर के पास रहेगा। इसी तरह पार्किंग स्थल पी-3 ए.आई.सी.टी.एस.एल डिपो में 250 बसें, पार्किंग स्थल पी-4 मसिही कन्या विद्यालय में सौ बसें, पार्किंग स्थल पी-5 जेल के किनारे 40 बसें, पार्किंग स्थल पी-6 सीपीडब्ल्यू बंगला में तीन सौ बसें, पार्किंग स्थल पी-7 रेड चर्च मैदान पीएससी के सामने दो सौ बसें तथा पार्किंग स्थल पी-8 होमगार्ड कार्यालय परिसर में सौ बसें पार्क की जा सकेगी। इस तरह कुल दो हजार 240 बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गयी है।