IAS Transfer :राज्य के ब्यूरोकिसी में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिला है। हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित कई राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक विभिन्न जिलों में जिला परिषद, स्वच्छ भारत मिशन और अर्बन लोकल बॉडी से जुड़े पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
आईएएस अफसर की नवीन तैनाती
हरियाणा सरकार द्वारा जिन आईएएस अफसर को नवीन तैनाती दी गई है। उनमें
- अपराजिता को मिशन डायरेक्टर, स्वच्छ भारत मिशन
- अंकित चौधरी को एडिशनल कमिश्नर, गुरुग्राम
- प्रदीप सिंह को सीईओ जिला परिषद हिसार और सीईओ डीआरडीए
- राहुल मोदी को सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी और सीईओ डीआरडीए
- नरेंद्र कुमार को सीईओ जिला परिषद रोहतक और सीईओ डीआरडीए
- सोनू भट्ट को सीईओ जिला परिषद करनाल और सीईओ डीआरडीए और
- विवेक आर्य को सीईओ जिला परिषद और सीईओ डीआरडीए नियुक्त किया गया है।
कई एचसीएस अधिकारियों को भी नवीन तैनाती
इसके अलावा कई एचसीएस अधिकारियों को भी नवीन तैनाती दी गई है।
- प्रदीप कुमार को स्पेशल ऑफिसर सैनिटेशन रोहतक
- प्रदीप अहलावत को स्पेशल ऑफिसर सैनिटेशन मानेसर
- शशि वसुंधरा को जॉइंट डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज
- प्रदीप कुमार को स्पेशल सैनिटेशन पानीपत
- अमित कुमार को स्पेशल ऑफिसर सैनिटेशन करनाल और
- प्रतीक हुड्डा को स्पेशल ऑफिसर्स सैनिटेशन अंबाला नियुक्त किया गया है।