Local Holiday : अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। एक बार फिर से उनके स्थानीय अवकाश में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही स्थानीय अवकाश की तिथि को बदल दिया गया है। हालांकि स्थानीय अवकाश होने की स्थिति में छुट्टी का लाभ जरूर मिलने वाला है।
घोषित स्थानीय अवकाश रद्द
दरअसल छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को रद्द कर दिया गया है। अब 27 अगस्त को अवकाश नहीं रहेगा। कलेक्टर एस जयवर्धन ने इस संबंध में नए आदेश जारी किए हैं।
नए दिवस पर स्थानीय अवकाश की घोषणा
3 सितंबर को कर्मा पर्व पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। बता दे कि इस साल जिले में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था लेकिन अब इसमें संशोधन करते हुए अवकाश को निरस्त कर दिया गया है।
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 3 सितंबर को कर्मा पूजा पर जिले के सभी सरकारी कार्यालय-स्कूल कॉलेज सहित आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश कोषागार और उपकोषागार के लिए लागू नहीं होगा।
कलेक्टर के निर्णय के बाद अब जिले के सभी सरकारी दफ्तर में 27 अगस्त को सामान्य रूप से कामकाज होगा। जबकि 3 सितंबर को कर्मा पूजा पर अवकाश मिलेगा।