Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को सीएम ने एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। 24 अगस्त को भोपाल के गोविंदपुरा में लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने कहा की लाड़ली बहना योजना के तहत औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाली महिलाओं को सरकार हर महीने 5000 रूपए की अतिरिक्त आर्थिक सहायता देगी। यह राशि मौजूदा 1250 रूपए की मासिक सहायता से अलग होगी।
प्रति महीने दिए जाएंगे अतिरिक्त 5000 रूपए
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हम अपनी बहनों को घर बैठे 1250 रूपए दे रहे हैं लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। इसलिए जो महिलाएं उद्योग में काम करना चाहती हैं. उन्हें अतिरिक्त ₹5000 प्रति महीने दिए जाएंगे।
समाधान के लिए ठोस खत्म उठाने की भी घोषणा
इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और प्रदेश की औद्योगिक प्रगति में उनकी अहम भागीदारी होगी। सीएम मोहन यादव ने छोटे जिले में उद्योग स्थापित करने, हर हाथ को रोजगार देने और उद्यमियों की समस्या के समाधान के लिए ठोस खत्म उठाने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मॉर्टगेज ड्यूटी, फायर एनओसी और मल्टी स्टोरी इंडस्ट्रियल प्लांट की मंजूरी से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।
बता दे कि लाड़ली बहना योजना मई 2023 में शुरू की गई थी। अब तक 1.2 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। वर्तमान में उन्हे 1250 रूपए प्रति महीने दिए जा रहे हैं। हालांकि इस दिवाली के बाद इसे बढ़ाकर 1500 करने की तैयारी की गई है। अब उन्हें रोजगार आधारित 5000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे महिला सशक्तिकरण का नया रोड मैप तैयार हो।