राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के केंद्रीय पदाधिकारी भैयाजी जोशी शनिवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संघ से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत बैठकें कीं। बैठकों का मुख्य उद्देश्य संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।
10 दिन तक हर गली-मोहल्ले में पहुंचेगा अभियान
संघ अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर 10 दिन का घर-घर संपर्क अभियान भी संचालित करेगा। इसके तहत स्वयंसेवक गांवों, बस्तियों और शहरों में जाकर नागरिकों से संवाद स्थापित करेंगे। हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए किसानों, व्यापारियों, महिलाओं और पेशेवरों को विशेष रूप से इन आयोजनों से जोड़ा जाएगा।
शाखा की मजबूती और विस्तार पर चर्चा
बैठक में पंच परिवर्तन, शाखा विस्तार और सेवा कार्यक्रमों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। युवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संघ ने शाखाओं की टाइमिंग लचीली करने का निर्णय लिया, जिससे अब सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय शाखा आयोजित की जा सकेगी। इस बैठक में बजरंग दल, विहिप, भाजपा, सेवा भारती समेत संघ परिवार से जुड़े कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
शताब्दी वर्ष की शुरुआत विजयदशमी से
बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विजयदशमी उत्सवों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में संघ ने पहली बार 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग के स्वयंसेवकों के लिए विशेष युवा शिविर आयोजित करने की घोषणा की। इसके अलावा, 1 से 15 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर हिंदू सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
युवाओं को संघ से जोड़ने की पहल
बैठक में भैयाजी जोशी ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने प्रचारकों और स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि गांवों में शाखाओं की संख्या बढ़ाई जाए और विश्वविद्यालयों तथा उच्च शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों और पेशेवरों को संघ से जोड़ने की पहल की जाए।