Dearness Allowances : राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी गई है। राज्य और केंद्र सरकार ने उन्हें दो बड़े तोहफे देने का ऐलान किया है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 22 अगस्त को जारी आदेश में कहा है कि केरल में कार्य करने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त महीने का वेतन और पेंशन अग्रिम रूप से 25 अगस्त को भेजा जाएगा।
यह भुगतान एडवांस माना जाएगा और बाद में आवश्यक समायोजन किए जाएंगे। इसके साथ ही केंद्रीय औद्योगिक कर्मचारियों को भी अग्रिम वेजेज जारी किए जाएंगे।
संशोधित दर 1 सितंबर 2025 से लागू
इसके अलावा केरल की विजयन सरकार ने भी राज्य के कर्मचारी, शिक्षकों और पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की एक और किस्त की मंजूरी दी है। वित्त मंत्री बाल गोपाल ने बताया कि संशोधित दर 1 सितंबर 2025 से लागू होगी।
सालाना करीब 2000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार
इसका लाभ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और मेडिकल सर्विसेज के कर्मचारियों को भी मिलेगा। इस कदम से राज्य सरकार पर सालाना करीब 2000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार देखा जाएगा।
केरल में इस बार ओणम का त्योहार 4 और 5 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। मलयालम कैलेंडर के मुताबिक पहले महीने में मनाया जाने वाले इस पर्व को थिरूओणम भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया था और दैत्य राज महाबली पाताल लोक से धरती पर आते हैं।